अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

जम्मू, जम्मू-कश्मीर के संबा जिले में अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को शाम के समय में एक व्यक्ति को गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने शाम को लगभग सात बजकर 20 मिनट पर संबा के वार्ड नबर 13 निवासी अजातशत्रु सिंह (33) को गोली मार दी। पुलिस ने कहा, “यह घटना ट्रिपल रिजॉर्ट के पबास मनोहर गोपाला में घटित हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को पेट में दो गोलिया लगी है।

पुलिस ने बताया कि श्री सिंह को घायल अवस्था में संबा जिला अस्पताल में जा गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए जम्मू अस्पताल भेज दिया गया। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button