खतरनाक स्टंट करते नजर आयेंगे भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार

‘रॉउडी रॉकी’ में खतरनाक स्टंट करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू

मुंबई, भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू आने वाली फिल्म ‘रॉउडी रॉकी’ में खतरनाक स्टंट करते नजर आयेंगे।

चिंटू ने हाल में नेपाल में फिल्म अपनी नई फिल्म ‘पिया मिलन चौराहा’ की शूटिंग पूरी की है। अब वह मेगा बजट की भोजपुरी फिल्म ‘रॉउडी रॉकी’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गये है। प्रदीप ने बताया, “ रॉउडी रॉकी पूरी तरह से एक्शन पैक्ड है, जिसमे मेरे उपर एक से बढ़कर खरनाक एक्शन फिल्माया गया है। फिल्म का सबजेक्ट काफी स्ट्रांग है। हमने हर फिल्मों में कुछ नया करने की हमेशा कोशिश की है।”

गौरतलब है कि रामना मोगली निर्देशित इस फिल्म में चिंटू के अपोजिट मणि भट्टाचार्य और पावनी अभिनेत्री के रूप में नजर आयेंगी। फ़िल्म के निर्देशक रामना मोगली ने कहा,“चिंटू के साथ यह मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है। पहला प्रोजेक्ट ‘नायक’ था जिसे दर्शको ने खूब प्यार दिया था। अब ‘रॉउडी रॉकी’ की बारी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फ़िल्म को भी प्यार देंगे।’’

Related Articles

Back to top button