गया में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक घायल

गया,बिहार में गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित मैगरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि हरनी गांव निवासी महेंद्र यादव शुक्रवार देर रात अपने घर के बाहर रामदयाल रजक और दुलारचंद साव के साथ बैठकर बातचीत कर रह थे तभी बाइक पर सवार तीन से चार की संख्या में अपराधियों ने धावा बोला और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे।

गोली लगने से महेंद्र यादव और रामदयाल की मौत हो गयी जबकि दुलारचंद साव घायल हो गये। घायल को इमागंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि मामला राजनीति प्रेरित है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button