औरैया में 30 और कोरोना संक्रमित, कुल मरीज 1119

औरैया,उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दो पुलिसकर्मियों समेत 30 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1119 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले के औरैया व अछ्ल्दा थाने का एक-एक पुलिसकर्मियों व नगर पालिका औरैया के एक कर्मी समेत 30 और मरीज पाए गए हैं। जिनके अतिरिक्त हमीरपुर रूरू एरवाकटरा में सात, लोहियानगर दिबियापुर में छह, गढ़िया अजीतमल में चार, कस्बा बिधूना में तीन, बसई बिधूना में दो के अलावा शांतीनगर दिबियापुर, औतों अछल्दा, ब्लाक अजीतमल, बुद्धभीम नगर दिबियापुर व भिखरा में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आज 38 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 23 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 848 मरीज ठीक हो चुके है जबकि नौ मरीजों की मौत हो चुकी है और 262 मरीज एक्टिव हैं।

Related Articles

Back to top button