मुख्यमंत्री एहतियातन चार दिन के लिए रहेंगे आइसोलेशन

रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एहतियातन चार दिन के लिए आइसोलेशन में रहेंगे।

श्री बघेल ने आज ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी।श्री बघेल ने बताया कि..मेरे ओएसडी और पीएसओ कोरोना पाजिटिव पाए गए है। मेरी रिपोर्ट निगेटिव है,लेकिन मैं एतहियातन अगले चार दिन आइसोलेशन में रहूंगा..।

उन्होने कहा कि..संकट का समय है,कृपया सभी लोग सावधानी बरतते रहे..।

Related Articles

Back to top button