Breaking News

ब्राज़ील में कोरोना से अबतक 1.21 लाख लोगों की मौत

ब्रासीलिया, ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 533 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 121,381 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना वायरस के 45,961 नए मामलों की भी दर्ज किये गए है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 3,908,272 पर पहुंच गया है।

ब्राज़ील में लगातार पांचवें दिन इस वायरस के प्रकोप से एक हजार से कम लोगों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो में कोरोना से अबतक तीस हजार से अधिक लोगों की जान चली गई हैं।

अमेरिका के बाद ब्राज़ील कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला दूसरा देश हैं जबकि तीसरे नंबर पर भारत है।