नयी दिल्ली, विश्व में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.55 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक 8.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 25,662,349 लोग संक्रमित हुए हैं और 855,578 लोगों की मौत हुई है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 60 लाख को पार कर 6073806 पर पहुंच गयी है और अब तक 184,659 लोगों की जान जा चुकी है।
विश्व में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 3,95,0931 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 122,596 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों का आंकड़ा 37,69,524 हो गया वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66,333 हो गयी है।
रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 997,072 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,250 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 652,037 लोग संक्रमित हुए हैं और 28,944 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 628,259 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 14,263 हो गयी हैं।
कोविड-19 से संक्रमित मामलों में कोलम्बिया ने मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है और अब सातवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 615,168 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 19,663 है। मेक्सिको में भी कोरोना संक्रमण से हालात खराब है। यहां संक्रमितों की संख्या 606,036 हो गई तथा 65,241 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 470,973 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 29,152 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली कोरोना संक्रमितों के मामले में अब दसवें स्थान पर आ गया है और यहां कोराेना संक्रमण से 413,145 संक्रमित है और 11,321 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना 11वें स्थान पर है और यहां 428,239 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 8,919 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से करीब 376,894 लोग संक्रमित है जबकि 21,672 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 339,385 हो गई है और 41,592 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। फ्रांस कोरोना संक्रमण मामलों सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों क संख्या 323,968 हो गई है और अब तक 30,666 लोगों की मौत हुई है। सऊदी अरब में कोरोना संक्रमण से अब तक 316,670 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 3,929 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से प्रभावित होने के मामले में बंगलादेश ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। यहां 314,946 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं जबकि 4,316 लोग इस बीमारी से काल का ग्रास बन चुके हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 296,149 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,298 लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोना संक्रमित की संख्या 271,705 हो गयी है और 6,417 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 270,189 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,491 लोगों की मौत हुई है।
जर्मनी में अब तक 246,035 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,307 लोगों की मौत हुई है। इराक में कोरोना से 238,338 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 7123 लोगों की मौत हुई है।
बेल्जियम में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,897 हो गई है। कोरोना वायरस से कनाडा में 9,179, इंडोनेशिया 7,505, इक्वाडोर में 6,571, नीदरलैंड में 6,260, स्वीडन में 5,813, मिस्र में 5,440, बोलीविया में 5,101, चीन में 4,724, रोमानिया में 3,681, फिलिपींस में 3,597, ग्वाटेमाला में 2,778, यूक्रेन में 2,654, स्विट्जरलैंड में 2,011, पोलैंड में 2,058, पनामा में 2018, होंडुरास में 1,888, पुर्तगाल में 1,824, और आयरलैंड में 1,777 लोगों की मौत हो चुकी है।