कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा,मंत्री एवं कई विधायक आये कोरोना की चपेट में

जयपुर,राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और राज्य में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा कई विधायक भी इसकी चपेट में आ गये हैं।

श्री खाचरियावास कोरोना पीड़ित होने पर जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती हैं वहीं श्री राठौड़ की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई हैं। इसी तरह रफीक खान, राम लाल जाट, अशोक लाहोटी एवं अर्जुन लाल जीनगर भी कोरोना पीड़ित पाये गये हैं। इनके अलावा पूर्व मंत्री रमेश मीणा एवं विश्वेन्द्र सिंह तथा विधायक हम्मीर सिंह भायल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें पता चला है कि कांग्रेस विधायक रामलाल जाट और रफीक खान, भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह राठौड, अशोक लाहोटी और अर्जुन लाल जीनगर की कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक मिली है। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उल्लेखनीय है कि राज्य में आज सुबह 690 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हजार 853 पहुंच गई वहीं पांच और कोरोना मरीजों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1074 हो गई।

Related Articles

Back to top button