बस्ती में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिये अभियान

बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती में नागरिकों को डेंगू और चिकनगुनिया जैसे घातक बीमारियों से बचाने के लिए 61 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है।

अभियान के तहत आशा कर्मी घर-घर जाकर नागरिकों को जागरूक करेंगी । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने आज यहां कहा कि जिले के नागरिकों को डेंगू और चिकनगुनिया जैसे घातक बीमारियों से बचाने के लिए 61 दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत आशा कर्मी सभी नागरिकों के घरों में जाकर घातक बीमारियों से अवगत करायेंगी । जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से मच्छरों को ना पनपने देने तथा सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने की अपील की है ।

इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। सितंबर, अक्टूबर माह डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार का समय माना जाता है। इससे बचने के लिए सफाई और मच्छरों से बचाव की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button