गुजरात के कच्छ में आया तीव्र भूकम्प


भुज, गुजरात के कच्छ ज़िले में आज मध्यम तीव्रता के भूकम्प का झटका महसूस किया गया।
भूकम्प अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर के अनुसार दोपहर दो बज कर नौ मिनट पर महसूस किया गए इस झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 थी। इसका अधिकेंद्र कच्छ ज़िले के दूधई से सात किलोमीटर उत्तर उत्तर-पूर्व में था।
इससे जान माल के नुक़सान की कोई सूचना नहीं है हालांकि झटके के कारण दूधई, भचाऊ, रापर, अंजार आदि में कई स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। ज्ञातव्य है कि इससे पहले गत 14 जून को कच्छ ज़िले में ही 5.2 तीव्रता वाले भूकम्प का झटका महसूस किया गया था।
सौभाग्यवश, उस दौरान भी जानमाल का कोई नुक़सान नहीं हुआ था। कच्छ ज़िला देश के सर्वाधिक भूकम्प संवेदनशील क्षेत्रों में आता है। यहां 2001 में आए विनाशकारी भूकम्प ने बड़ी तबाही मचाई थी और इसमें अनेक लोग मारे गए थे।