यूपी के हवालात से बदमाश फरार,दो पुलिसकर्मी निलंबित

बदायूं, उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कादरचौक थाने की हवालात से एक इनामी वांछित बदमाश के फरार होने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कादरचौक पुलिस ने एक सितम्बर की शाम 10 हजार के वांछित अपराधी राजू उर्फ हांदी निवासी धनुपुरा को गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद किया था। बाद में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले को रात भर दवाए रखा और सुबह तक जब मामला उनके संज्ञान में आया तो घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया दोषी दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अधिकारियों की जांच के लिए टीम बनाई है और जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button