अमृतसर में कोरोना का कहर, हुई इतने लोगो की मौत

अंमृतसर, पंजाब के अमृतसर जिले में आज 93 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। 108 रोगियों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

सिविल सर्जन डॉ नवदीप सिंह ने आज बताया कि जिले में कोरोना वायरस के कुल 776 सक्रिय मामले हैं। अब तक 177 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

आज मरने वालों में प्रशोतम लाल (67) निवासी छेहरटा, सवरनो (60) निवासी करमपुरा, अमरजीत कौर (80) निवासी प्रताप ऐवीन्यू, प्रितपाल सिंह (65), निवासी चील मंडी और मुहम्मद इकबाल (40) निवासी रईआ शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button