मोरक्को में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 हजार के पार


राबत, उत्तरी अफ़्रीकी देश मोरक्को में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1,672 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 65 हजार को पार कर 65,453 पर पहुंच गई है।
मंत्रालय में मोरक्को के सेंटर फॉर पब्लिक हेल्थ ऑपरेशंस के समन्वयक मौद मर्बेट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 32 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,216 पर पहुंच गया है।
इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,435 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की तादाद बढ़कर अब 50,357 हो गई है तथा 190 से अधिक मरीजों का उपचार गहन चिकित्सा कक्ष में किया जा रहा है।