Breaking News

मराठवाड़ा में कोरोना के 1678 नये मामले

मराठवाड़ा में कोरोना के 1678 नये मामले

औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1678 नए मामले सामने आए हैं तथा इस दौरान 28 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान औरंगाबाद सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा जहां 466 नए मामले आए और नौ मौतें हुई। इसके अलावा नांदेड़ में 443 मामले और आठ मौतें, लातूर में 274 नए मामले और आठ मौतें, जालना में 151 नए मामले और दो मौतों, परभणी में 91 मामले और एक की मौत, उस्मानाबाद में 115 नए मामले, बीड में 95 नए मामले और हिंगोली में 43 नए मामले दर्ज किए गए।