मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को 42 महिलाओं समेत 121 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 4441 पहुंच गई है जबकि तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि आज कुल 2716 नमूने लिये गये थे जिनमें 121 नये कोरोना संक्रमितों में 42 महिलायें, 22 छात्र और 57 अन्य पुरुष शामिल हैं। जबकि लालकुर्ती निवासी 54 वर्षीया महिला, देवलोक कॉलोनी निवासी 69 वर्षीय पुरुष और जेल चुंगी निवासी 67 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जिले में अब तक 127 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 4441 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 3410 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 904 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं।