काहिरा, मिस्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 157 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,582 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि इस अवधि में 16 मरीजों की मौत होनें से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,495 हो गई।
बयान के अनुसार इस दौरान 890 लोग ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 76,305 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके है।
मिस्र में 14 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और आठ मार्च इस वायरस से पहली मौत हुई थी।