मार्गरिटा (वेनेजुएला), उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के एक शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की और कहा कि यह हमारे क्षेत्र में एक विशेष देश द्वारा सीमापार आतंकवाद का परिणाम है। अंसारी ने कहा, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा, ऐसे हमले हमारे क्षेत्र के एक विशेष देश द्वारा सीमापार आतंकवाद के इस्तेमाल का परिणाम हैं। हम ऐसे उकसावों से उचित तरीके से निपटेंगे।
वेनेजुएला में 17वें नैम सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे अंसारी ने कहा कि हमले से उन्हें गहरा धक्का लगा है। भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने आज तड़के उत्तर कश्मीर के उरी नगर स्थित सेना के एक बटालियन मुख्यालय पर हमला किया। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए और 20 अन्य घायल हो गए। हमले में शामिल सभी चार आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया।