मेरठ, उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को 53 महिलाओं समेत 129 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में कोविड.19 संक्रमितों की कुल संख्या 4681 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजकुमार चौधरी ने बताया कि आज कुल 2352 नमूने लिये गये थे जिनमें 129 नये कोरोना संक्रमितों में 53 महिलायें,33 छात्र,सात कैदी,तीन पुलिसकर्मी,तीन शिक्षक,चार चिकित्सक और 26 अन्य पुरुष शामिल हैं। जबकि कंकरखेड़ा निवासी 58 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
जिले में अब तक 128 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड.19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 4681 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 3564 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 989 सक्रिय रोगी तथा 301 होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।