Breaking News

कांग्रेस का भी ऑनलाइन महासम्मेलन सात सितंबर से

पटना, कोरोना संकट के बीच बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अब सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की तरह विपक्षी कांग्रेस भी सात सितंबर से ऑनलाइन महासम्मेलन शुरू कर चुनावी शंखनाद करेगी।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने रविवार को यहां बताया कि कांग्रेस के बिहार क्रान्ति ऑनलाइन महासम्मेलन की शुरुआत 07 सितंबर से पश्चिम चम्पारण से होगी । सोमवार को पूर्वाह्न 11.45 बजे से पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा नौतन, चनपटिया, बेतिया एवं सिकटा विधानसभा क्षेत्र तथा अपराह्न 02 बजे से पूर्वी चम्पारण के गोविन्दगंज, कल्याणपुर, पीपरा, मधुबन, चिरैया विधानसभा क्षेत्र में महासम्मेलन की शुरुआत होगी।

प्रथम चरण में उत्तर बिहार के 19 जिलों के 84 विधानसभा क्षेत्रों में क्रमबद्ध तरीके से लगातार सितम्बर तक चलेगा। वहीं, दूसरे चरण के महासम्मेलन के लिए दक्षिण बिहार के 19 जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। इसकी तिथि की घोषणा अतिशीघ्र की जायेगी।