Breaking News

इंदौर जिले में कोरोना के 4218 एक्टिव केस

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 279 नये मामले आने के बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 4218 तक जा पहुंची है। तीन संक्रमितों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 421 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गए 1954 समेत अब तक कुल दो लाख तैंतीस हजार चार सौ इकत्तर (233571) सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी है। इनमें से अब तक कुल 14870 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इन कुल संक्रमितों में से कल तीन और की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 421 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 10231 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 4218 है। वहीं संस्थागत कवारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6226 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।