शिमला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सीआरपीएफ के ग्यारह कमांडो अभिनेत्री कंगना रणौत की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं।
यह जानकारी श्री ठाकुर ने आज यहां मीडिया को जारी वीडियों में दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस महानिदेशक को इस बारे में निर्देश जारी किए हैं कि कंगना की सुरक्षा धमकी का मूल्यांकन किया जाए और उसी हिसाब से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा उन्हें मनाली स्थित आवास में दी जाएगी इसके अलावा वह कहीं बाहर टूर पर जाना चाहें तो वहां के लिए भी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री का भी सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है।