भीषण आग लगने से 50 झुग्गियां जलकर राख


कोलकाता, कोलकाता के पश्चिमी हिस्से में स्थित नारकेलडांगा के छगलपट्टी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने के कारण कम से कम 50 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं।
इस घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने घटना में प्रभावितों और आग बुझाने में जुटे स्थानीय लोगों से बात की और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है तथा आग लगने की वजहों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।