Breaking News

आईपीएल में कोरोना संक्रमण का एक और मामला आया सामने

दुबई, आईपीएल में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया है और इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक फिजियोथेरेपिस्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें आईसोलेशन में भेज दिया गया है।

आईपीएल में कोरोना संक्रमण का यह 14वां मामला है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जो अब 14 दिन के आइसोलेशन से गुजर रहे हैं।

आईपीएल का आय़ोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है और आईपीएल संचालन परिषद ने रविवार को इसके कार्यक्रम की घोषणा की थी।

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि उसके सहायक फिजियोथेरेपिस्ट कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वह अपने अनिवार्य क्वारंटीन से गुजर रहे थे और दुबई आने के बाद उनके दो टेस्ट नेगेटिव आये थे। लेकिन उनका तीसरा टेस्ट पॉजिटिव आया है।

टीम ने बताया कि सहायक फिजियोथेरेपिस्ट अभी तक टीम के किसी खिलाड़ी या स्टाफ से नहीं मिले हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन में भेज दिया गया है और वह दुबई के आइसोलेशन केंद्र में 14 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे। उन्हें अपना आइसोलेशन समाप्त होने के बाद दो नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होंगी जिसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ पाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम लगातार उनके संपर्क में है और टीम उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है।