नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसिद्ध साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री शाह ने आज अपने टि्वट संदेश में कहा , “ आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र जी ने अपनी रचनाओं से गरीबी, गुलामी और शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद की। भारतेंदु जी का काव्य रचना-भण्डार बहुत ही विस्तृत था, उन्होंने न केवल नई विधाओं का सृजन किया बल्कि वे साहित्य की विषय-वस्तु में भी नयापन लेकर आए।”
उन्होंने कहा , “ भारतेंदु जी ने जहाँ एक ओर अपने लेखन से भ्रष्टाचार, जातिवाद, प्रांतवाद व छुआछूत जैसी प्रवृत्तियों को परिष्कृत कर नवीनता का समावेश किया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने लोगों में अपनी संस्कृति व भाषा के प्रति प्रेम जगाने का भी अभिनव प्रयास किया। ऐसे महान साहित्यकार की जयंती पर उन्हें नमन।”