तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 88 फीसदी के पार

चेन्नई, तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थम नहीं रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,528 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 4.86 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88 फीसदी से अधिक हो गयी है।

इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी। इसी अवधि में 6,185 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4.23 लाख से अधिक हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,80,524 हो गयी है। राज्य में इसी अवधि में 64 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,154 हो गयी है।
राज्य में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 4,29,416 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ हाेने की दर बढ़कर 88.34 फीसदी हो गयी जो बुधवार को 88.07 प्रतिशत थी।
राहत की एक और बात यह है कि राज्य में आज कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी हुई है। यह बुधवार के 49,203 से 721 घटकर आज 48,482 रह गयी।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुई मौत के मामलों में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button