Breaking News

इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के 3861 नये मामले

जकार्ता, इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 3861 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2,07,203 हो गयी है।

इंडाेनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस दौरान कोविड-19 से 120 मरीजों की मौत होने से इंडोनेशिया में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8456 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान 2310 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। इंडोनेशिया में अब तक 1,47,510 लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। यह जानलेवा विषाणु देश के सभी 34 प्रांतों में फैल चुका है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 1274, पूर्वी जावा में 381, सेंट्रल जावा में 375, पश्चिमी जावा में 335, रियू में 194 और दक्षिण सुलावेसी में 168 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा पूर्वी नुसा तेंगारा सेंट्रल सुलावेसी प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।