Breaking News

इंदौर जिले में कोरोना के मामले 16000 पार

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 326 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16090 तक जा पहुँची है। राहत की खबर है कि अब तक मिले मरीजों में से 11091 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 244827 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 2762 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 326 नये रोगी मिलने के बाद वायरस से संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 16090 तक जा पहुंची है। जबकि कल 6 रोगियों की वायरस से मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक आधिकारिक रूप से 444 रोगियों की मौत दर्ज की जा चुकी है।

उधर राहत की खबर है कि कल 142 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 11091 रोगी स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 4555 है। उधर संस्थागत कवारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6269 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।