Breaking News

1365 नए मामले, 15 मौतें, 1335 हुए स्वस्थ भी

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 15 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 3198 हो गया है तथा इसके 1365 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 112336 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1335 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 92805 हो चुका है। आज सर्वाधिक पांच मौतें सूरत में, तीन अहमदाबाद में, दो-दो राजकोट, भावनगर मे तथा एक-एक गांधीनगर, गिर सोमनाथ और वडोदरा में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 151 अहमदाबाद, 103 वडोदरा,105 राजकोट, 133 जामनगर, 60 भरूच, 59 भावनगर, 56 दाहोद और 277 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज कुछ बढ़ कर 16333 हो गए हैं जिनमें से 90 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। अब तक कुल 32.20 लाख लोगों की जांच की गयी है जबकि 7.43 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।