अम्बासा (त्रिपुरा), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित कायक्रमों के तहत भारतीय जनता पार्टी की किसान इकाई भारतीय जनता किसान मोर्चा (बीजेकेएम) कमलपुर मंडल समिति ने सोमवार को धलाई जिले के सीमावर्ती उपमंडल कमलपुर में 70 गरीब किसानों को बीज तथा उर्वरक बांटे। यह वितरण 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन से पहले ‘सेवा सप्ताह’ के आयोजन के तहत किया गया।
वितरण का आयोजन स्थानीय हलहाली क्षेत्र में किया गया, जहां खेल एवं खाद्य मंत्री मनोज कांति देव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्री देव ने कहा कि गरीब किसानों को बीज एवं उर्वरक बांटना प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनका शानदार सम्मान होगा।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री के जन्मदिन का आयोजन हमारे लिए लोगों की सेवा करने का एक अवसर है। यहां बीजेकेएम कमलपुर मंडल समिति ने इस अवसर का उपयोग एक शानदार तरीके से किया है और इसका उद्देश्य सभी के लिए और सभी के साथ रहना है, ताकि सभी के लिए सही विकास सुनिश्चित करके राज्य को एक मॉडल बनाया जा सके और ऐसे ईमानदार प्रयास निश्चित रूप से इसे पूरी तरह से प्राप्त करने में मदद करेंगे।”