बगदाद, इराक में कोरोना वायरस के मंगलवार को 4224 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 298702 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि 80 औऱ लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 8166 हो गयी है। इस बीच 4214 मरीज इससे स्वस्थ हुए हैं और अबतक कुल 233346 मरीज इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।
मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि नए मामलों में बगदाद से 1312, वासित से 283, निनेवेह से 283, दुहोक से 265, बसारा से 251, धी कार से 247, करबाला से 219 और अल कादसियाह से 216 मामले सामने आए हैं।
मंगलवार को देश में कोरोना के 22141 टेस्ट किए गए और अबतक यहां कुल 1948531 टेस्ट किए जा चुके हैं।