मराठवाड़ा में कोरोना का कहर,हुई इतने लोगों की मौत

औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 49 लोगों की मौत हुई तथा 1656 नये मामलों की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर रहा जहां 299 नये मामले सामने आये और 10 लोगों की मौत हुई, उसके बाद औरंगाबाद में 406 मामले और नौ मौतें, उस्मानाबाद में 226 मामले और आठ मौतें, बीड में 116 मामले और आठ मौतें, परभणी में 52 मामले और आठ मौतें, नांदेड़ में 345 मामले और तीन मौतें, जालना में 136 मामले और दो मौतें तथा हिंगोली में 25 नये मामले सामने आये और वायरस से एक व्यक्ति की मौत हुई

Related Articles

Back to top button