वाराणसी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कई जरूरी जांच एवं सेवाएं तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक नि:शुल्क कर दी गई हैं।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ0 राजेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज्मा प्रोसेसिंग शुल्क, सीटी स्कैन एवं एमआरआई और डायलिसिस शुल्क तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक समाप्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ये शुल्क खत्म करने संबंधी आदेश चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी कर दिये गये हैं। शुल्क खत्म करने के लिए चिकित्सा अधीक्षक, कोविड नोडल/सहायक नोडल अधिकारी एवं फ्लोर प्रभारी सक्षम अधिकारी होंगे।
डॉ0 सिंह ने बताया कि नि:शुल्क जांच एवं सेवा के लिए हस्ताक्षरित एवं मुहर लगा हुआ निर्धारित फार्म ठीक तरह से भर कर जमा करना होगा।