गोण्डा, उत्तर प्रदेश की गोण्डा जिला पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र में एक स्थान पर छापा मार कर असलहा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किये।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जयराम अपने घर में असलहा बनाने का धंधा करता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आज घेराबंदी कर फैक्ट्री से बड़ी संख्या में निर्मित, अर्धनिर्मित असलहे, कारतूस और उपकरण तथा पूर्जे आदि बरामद किये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने असलहा फैक्ट्री संचालक जयराम,ननके और श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया । उन्होनें बताया कि इस सिलसिले मे बंदियों की निशानदेही पर इस धंधे में लिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं।