नवाजुद्दीन के साथ फिर से फिल्म बनाना चाहते है सुभाष घई

मुंबई, बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मंझे हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज हर फिल्मकार की पसन्द बन गए है। हर फिल्मकार उनके साथ फिल्म बनाना चाहता है। ऐसे में इस चहेते एक्टर के साथ फिल्म बनाने को एक जाने माने फिल्मकार भी आतुर है। फिल्ममेकर सुभाष घई नवाजउद्दीन को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। सुभाष ने अपने व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट में कहा मैं हमेशा से नवाज के साथ काम करना चाहता हूं। 2008 में हमने ब्लैक एंड व्हाइट में साथ काम किया था। और फिर, ऐसे अभिनेता के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा? लेकिन उनकी प्रतिभा को देखते हुए एक फिल्मकार की हैसियत से मेरी यह जिम्मेदारी है कि उनके लायक एक चुनौतीपूर्ण किरदार बनाऊ।
सुभाष ने कहा मैं उनके लिए एक ऐसे किरदार की रचना करना चाहता हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं बनाया। नवाजउद्दीन ने अपनी सफलता का राज ईमानदारी और कड़ी मेहनत बताया। उन्होंने कहा जो भी किरदार मुझे मिलते हैं, मैं उसे पूरे दिल से करता हूं। नवाजउद्दीन ने इंस्टिट्यूट के छात्रों को भावी कलाकार करार देते हुए कहा कि वह उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि यह उन्हें बीते दिनों की याद दिलाता है, जब वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ा करते थे।