श्रीनगर ,जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में मोटरसाइकिल पर सवार कुछ आतंकवादियों ने गुरुवार सुबह केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर हमला करके उसकी हत्या कर दी। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी जवान की राइफल छीनकर घटनास्थल से फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक बडगाम जिले के चदूरा वादीपोरा केसरमुल्ला में आज सुबह मोटरसाइकिल पर सवार कुछ आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल जवान को सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जवान की पहचान सहायक उपनिरीक्षक बोडले के रूप में की गयी है। वह महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला था।
इसी बीच, सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करने के बाद तलाश अभियान शुरू कर दिया है। इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
इससे पहले इसी जगह पर बुधवार रात ब्लाॅक विकास परिषद (बीडीसी) के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह की कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।