कोलकाता, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3,196 नये मामले सामने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,37,869 हो गई। इस दौरान 62 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 4,606 पहुंच गया है। राज्य के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं और वह घर में आइसोलेशन में हैं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 25,221 है, जबकि 2,08,042 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने वालों की दर 87.46 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार कल 45,432 परीक्षण किए गए। राज्य में अब तक 29,67,939 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर में अब तक सबसे अधिक 1633 मौतें हुई हैं। उसके बाद उत्तर 24 परगना में 1031 और हावड़ा जिले में 525 लोगों की मौत हुई है। दक्षिण 24 परगना में 293, हुगली में 203, दार्जिलिंग 101, पश्चिम और पूर्वी मिदनापुर में क्रमश: 109 और 119, मालदा में 54, मुर्शिदाबाद 60, नादिया 78, पश्चिम बर्धमान 55, पूर्वी बर्धमान 45, जलपाईगुड़ी में 53, उत्तर दिनाजपुर में 35, दक्षिण दिनाजपुर में 32, बीरभूम 26, अलीपुरद्वार 44, कालिम्पोंग में 7, कूच बिहार में 33, पुरुलिया 17, झारग्राम में तीन और बांकुरा 47 लोगों की मौत हुई है।