मनीला,फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 2,995 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,226 पर पहुंच गई। फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस दौरान 19,630 मरीजों के ठीक होने के साथ स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,52,510 पर पहुंच गई तथा 60 मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 5,344 पर पहुंच गया।
देश की राजधानी मनीला में रविवार को कोरोना के सर्वाधिक 1065 मामले दर्ज किये गए हैं।
फिलीपींस में अब तक 34 लाख से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है।