Breaking News

छत्तीसगढ़ में मिले 2272 नए संक्रमित मरीज,इतने लोगो की मौत…

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 2272 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,जबकि 19 की मौत हो गई।इस दौरान 519 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 2272 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है,उनमें सर्वाधिक 462 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 187, राजनांदगांव के 80,बालोद के 68,बेमेतरा के 33,कवर्धा के 51,धमतरी के 59,बलौदा बाजार के 112,महासमुन्द के 47,गरियाबन्द के 21,बिलासपुर के 177,रायगढ़ के 227,कोरबा के 103,जांजगीर के 117,मुंगेली के 56,पेन्ड्रा के चार,सरगुजा के 46,कोरिया के 28,सूरजपुर के 28,बलरामपुर के 25,जशपुर के 26,बस्तर के 84,कोन्डागांव के आठ,दंतेवाड़ा के 99,सुकमा के पांच,कांकेर के 42,नारायणपुर के 20,बीजापुर के 54 तथा अन्य राज्य के तीन मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 519 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान 19 संक्रमित मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हो गई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मृतकों में 11 अन्य बीमारियों से भी पीडित थे।

राज्य में अभी तक कुल 1046534 संभावित मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 104733 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 31661 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 46619 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 848 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।