बठिंडा, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में चल रहे 31 किसान संगठनों के आंदोलन के दौैरान आज से अनिश्चितकालीन रेेलवे जाम शुरू किया गया और बठिंडा में किसानों ने रेलवे लाईन पर पक्का मोर्चा लगाते हुए रेल यातायात बिलकुल ठप्प कर दिया।
बठिंडा में रेलवे के अलावा बड़ी प्राइवेट कंपनियों के माॅल व पेट्रोल पम्प के सामने भी किसानों ने धरना लगाया और जमकर नारेबाजी की। भाकियू एकता उग्राहां की जिला यूनिट ने तीन स्थानों पर निजी कंपनियों के पेट्रोल पंप, एक बड़े माल, दो टोल पलाजा और प्राईवेट थर्मल प्लांट के आगे धरना शुरू किए हैं। इसी प्रकार से भाकियू सिद्धूपुर के नेतृत्व में विभिन्न किसान, मजदूर संगठनों ने मुल्तानिया पुल के नीचे से गुज़रने वाली रेलवे लाइन को जाम करते हुए पक्का मोर्चा लगाया गया।
इस दौरान भाकियू मानसा, भाकियू लख्खोवाल, भाकियू डकौंदा, कीर्ति किसान यूनियन, कुल हिन्द किसान सभा, जम्हूरी किसान सभा व अन्य संगठनों के सदस्यों नेे अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया।