श्रीनगर, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,093 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 76 हजार के पार निकल गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,163 हो गयी है। इस दौरान 1,680 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढकर 58,552 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 76.87 फीसदी पहुंच गयी है।
इसी अवधि में 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,198 हो गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 604 की कमी आयी जिससे इनकी संख्या 16,413 रह गयी जो बुधवार को 17,017 थी। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।