Breaking News

पाकिस्तान के दुर्भावनापूर्ण अभियान पर सेना का करारा जवाब

नयी दिल्ली, सेना ने उसकी छवि धूमिल करने और सैनिकों में मतभेद पैदा करने के लिए पाकिस्तान द्वारा सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे दुर्भावनापूर्ण तथा दुष्प्रचार अभियान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष संगठन है तथा उसके सभी अधिकारी तथा सैनिक गौरव के साथ राष्ट्र की सेवा में लगे हैं।

सेना ने आज एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना और विशेष रूप से लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण तथा दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल तरनजीत सिंह एक वरिष्ठ अधिकारी हैं जो सैन्य मामलों के विभाग में तैनात हैं।

सेना ने कहा है कि देश में धर्म के आधार पर असंतोष फैलाने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान अब भारतीय सेना को बांटने की हताशापूर्ण कोशिश कर रहा है।

सेना ने कहा है कि वह संगठन को बदनाम करने की इस तरह की कोशिशों की निंदा करती है और इन्हें पूरी तरह खारिज करती है। सेना पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष संगठन है और सभी अधिकारी तथा सैनिक धर्म , जाति , पंथ और लिंग पर ध्यान दिये बिना गौरव के साथ राष्ट्र की सेवा करते हैं।