औरंगाबाद, महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के आठ जिलों में एक दिन में कोरोना वायरस महामारी के 1088 नए मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इसी अवधि में यहां 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
यूनीवार्ता द्वारा जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित लातूर जिले में 215 नये मामले सामने आये और नौ लोगों की मौत हुई। उसके बाद औरंगाबाद में 169 मामले छह की मौत, नांदेड़ में 158 नये मामले छह की मौत, बीड में 200 नये मामले और चार की मौत, जालना में 118 मामले तीन की मौत,परभणी में 46 मामले तीन की मौत, हिंगोली में 24 मामले और एक मौत हुई है तथा उस्मानाबाद में 158 नये मामले सामने आए है।
इस बीच राज्य में कुल 15,591 दर्ज किए गए है और 424 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।