लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना के बाद गरमायी सियासत के बीच एसआईटी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद सरकार ने अफसरों के साथ पीड़िता के परिजनो का भी नार्को टेस्ट कराने का फैसला किया है।
अधिकृत सूत्रों ने शुक्रवार रात बताया कि
तीन सदस्यीय एसआईटी ने आज मुख्यमंत्री को अपनी पहली रिपोर्ट पेश की जिसमें प्रथम दृष्टया घटना के बाद जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आयी है जिस पर त्वरित निर्णय लेते हुये सरकार ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने और सच्चाई का पता लगाने के लिये अब निलंबित पुलिस कर्मियों के साथघ् पीडिता के परिजनो का भी नार्को टेस्ट कराया जायेगा।
गौरतलब है कि हैवानियत की शिकार हाथरस के एक गांव की लड़की की पिछले मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी। पुलिस ने इस सिलसिले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।