अल्जीरिया में कोरोना के इतने नए मामले सामने आए

अल्जीयर्स, अल्जीरिया में रविवार को कोरोना वायरस के 141 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 52136 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1760 हो गया है। इस बीच 96 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी है और अबतक कुल 36578 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अल्जीरिया साइंटिफिक समिति के सदस्य मोहम्मद युसफी ने कहा कि मेडिकल सेक्टर के सभी स्टाफ का लगातार कोरोना टेस्ट नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि महामारी नियंत्रण में आने के बाद मेडिकल सेक्टर को अपना कार्यक्रम सामान्य करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button