बागपत, उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने बड़ौत क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में आकाश पहलवान की हत्या में शामिल चार इनामी समेत पांच हत्यारोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 सितम्बर को लुहारी गांव निवासी आकाश और उसके साथी भरत को शाम के समय खेत से घर लौटते समय कुछ लोगों ने घेर कर गोली मार दी थी। इस घटना में घायल 25 वर्षीय आकाश पहलवान मृत्यु हो गई थी।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अतुल, सुमित, विशाल बाक्सर निवासी ग्राम लुहारी, अक्षय निवासी खेडा हटाना तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनके निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी बड़ौत के नेतृत्व में एसओजी टीम व बडौत पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज खेडा हटाना गांव में कालेज के पीछे मुठभेड के बाद हत्या की घटना में शामिल अतुल, सुमित,विशाल बाक्सर और राहुल सभी निवासी ग्राम लूहारी व अक्षय निवासी खेडा हटाना को गिरफ्तार किया है।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपियों के कब्जे से 05 तमंचे, बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि अतुल, सुमित, विशाल बाक्सर व अक्षय की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ पर इन लोगों ने बताया कि अतुल की बहन और घायल भरत के बीच प्रेम प्रसंग थे। उनकी चर्चा पूरे गांव में थी। इस वजह से अतुल के परिवार वालों को बदनामी महसूस होती थी और लोकलाज के कारण पारिवारिक रंजिश रखने लगे थे। घटना से दो दिन पहले अतुल के घर भरत छिपकर कूद गया था। इस मामले में 30 सितंबर को लुहारी गांव के जंगल में कब्रिस्तान के पास हो रहे फैसले के दौरान आकाश व भरत ने फैसला न/न मानकर अतुल व उसके साथियों को गाली गलौच करना शुरू कर दिया था। इसी बात पर सभी ने मिलकर आकाश व भरत को गोली मार दी थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।