Breaking News

फ्रांस में एक दिन में कोरोना के इतने नए मामले

पेरिस ,फ्रांस में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 18,129 नए मामले सामने आए है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी के दैनिक आंकडों के अनुसार गुरूवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 18,129 नए मामले सामने आए। जिसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,71,638 पहुंच गई है। बुधवार को 18,746 नए मामले पुष्टि हुई थी।

इस दौरान 76 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 32,521 हो गई है। अभी भी 7,624 लोग कोविड-19 के इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती है। इनमें गहन चिकित्सा देखभाल के 1,47 मरीज भी शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “स्वास्थ्य की स्थिति लगातार खराब हो रही है। फ्रांस में प्रति दिन अधिक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख में 116 लोग कोरोना से सक्रमित हो रहे है।

श्री वेरन कहा कि देश की चार प्रमुख शहरों लिली, ग्रेनोबल, ल्योन और सेंट-इटियेन में स्थिति खराब हो गई है। राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस की अधिकता को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और यह शनिवार सुबह से प्रभावी होगा।