अहमदाबाद, रेलवे ने अहम निर्णय लेते हुये गुजरात से कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने रविवार को बताया कि इन विशेष ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगा।
गुजरात से पांच जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। दीपक कुमार झा ने कहा कि ट्रेन सं. 02945/02946 मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट विशेष सौराष्ट्र मेल (प्रतिदिन): ट्रेन सं. 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर, 2020 से मुंबई सेंट्रल से 21.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.35 बजे ओखा पहुँचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 02946 ओखा-मुंबई सेंट्रल विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर, 2020 से ओखा से 13.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, जामनगर तथा द्वारका स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी II टियर, एसी III टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।
ट्रेन नं.02971/02972 बांद्रा टर्मिनस – भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस – भावनगर टर्मिनस स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से बांद्रा (टी) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 21.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर टर्मिनस – बांद्रा (टी) स्पेशल 16 अक्टूबर, 2020 से भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08.35 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, जोरावरनगर, लिंबडी,रणपुर, बोटाद, धोला, सोनगढ़, सिहोर, गुजरात और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09003/09004 बांद्रा टर्मिनस – भुज एसी स्पेशल एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 09003 बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल 16 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा (टी) से 23.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.40 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09004 भुज – बांद्रा (टी) स्पेशल 17 अक्टूबर, 2020 से भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 15.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.15 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरिवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सामाखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 1, एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर कोच शामिल हैं।