तेहरान, खाड़ी देश ईरान में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 3822 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 500,075 हो गई तथा एक दिन में कोरोना से 251 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 28544 पर पहुंच गया।
ईरान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सादात लारी ने बुलेटिन में बताया कि देश में कोरोना के प्रकोप से रविवार तक 28,544 लोगों की जांच चली गई है और पांच लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि देश में अबतक 406,389 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके है तथा फिलहाल 4482 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि ईरान में अबतक 4,312,514 लोगों की जान जा चुकी हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि देश के 31 प्रांतों में 26 प्रांत कोरोना से ख़ासा प्रभावित हैं। कोरोना के मामले बढ़ते के चलते स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना रोकथाम के सख्त उपायों को फिर से लागू कर दिया है और देश की राजधानी तेहरान में चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।