बगदाद, इराक में कोरोना वायरस संक्रमण के 3921 नए मामले आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 409,358 हो गई है।
इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान महामारी से 58 मौतें होने से कोरोना मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 9970 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 4158 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 344,208 हो गई है।
इराक में कोरोना वायरस का पहला मामला फरवरी में आया था जिसके बाद देश में अबतक 2,528,214 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।