मुंबई, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू के हंसी के ठहाके लगाते नजर आते रहते है। लेकिन अब यह हंसी टीवी पर सूनने को नहीं मिलेगी। सूनने में आया है कि वह द कपिल शर्मा शो छोड़ सकते हैं। सिद्धू ने बीजेपी छोड़कर आवाज-ए-पंजाब नाम से अपनी सियासी पार्टी बना ली है। सिद्धू के करीबियों की मानें तो अगले महीने से वो कपिल के शो में नहीं दिखेंगे। वह 1 अक्टूबर को अमृतसर पहुंच रहे हैं जहां उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि कपिल शर्मा के शो से सिद्धू को सालाना 25 करोड़ रुपए की कमाई होती है। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के मुताबिक उनके पति पहले ही साफ कर चुके हैं कि पंजाब की जिम्मेदारी से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। खबरों के मुताबिक आवाज-ए-पंजाब को राजनीतिक पार्टी में बदलने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाएगा।अब ऐसे में शो के होस्ट कपिल शर्मा की परेशानी काफी बढ़ गई है।